हिसार:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की तरफ से राजनैतिक पार्टियों और उनके नेताओं का विरोध जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को हरियाणा के हिसार जिले में किसानों ने अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल का विरोध किया. किसानों ने सुखबीर सिंह बादल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया. स्थानीय प्रशासन को मौके की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों ने सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ का जोरदार विरोध किया. किसानों ने हिसार-दिल्ली हाइवे पर स्थित रामायण टॉल प्लाजा बादल और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. किसान सुखबीर बादल की गाड़ी के सामने खड़े हो गए और उन्हें काले झंडे दिखाए. मौके की स्थिति को देखते हुए मौजूद पुलिस बल ने किसानों को नियंत्रित किया.