हिसार:बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को हिसार (BJP MP Ramchandra Jangra) में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ा दिया. हालांकि किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को भी लाठियां भाजनी पड़ी (Police Lathi charge On Farmers Hisar) और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
सांसद रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी पर हमला करने वाले दो किसानों को नारनौंद पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करवाने के लिए किसानों ने नारनौंद पुलिस स्टेशन पर धरना शुरू कर दिया है. साथ ही इसके विरोध में हांसी-चंडीगढ़ रोड पर किसानों ने माजरा प्याऊ पर जाम लगा दिया. पिछले 2 घंटे से सिरसा-दिल्ली नेशनल हाइवे भी जाम है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: किसानों ने किया बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में
नेशनल हाईवे जाम होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन बामन गांव के रास्ते से निकलने लगे तो वहां भी जाम लग गया. इसके अलावा किसानों की तरफ से हांसी चंडीगढ़ के रास्ते पर माजरा गांव के पास जाम लगाया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में एक किसान को चोट भी लगी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. किसान नेता चोटिल किसान को अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज करवा रहे हैं.
किसानों को हिरासत में लेने के विरोध में धरने पर बैठे किसान दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा हिसार के नारनौंद में जांगड़ा धर्मशाला की नींव रखने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की सूचना किसानों को भी मिल गई थी और किसान बड़ी संख्या में विरोध करने के लिए एकजुट हो गए. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था. जैसे ही सांसद को पुलिस दूसरे रास्ते से लेकर आई तो किसान विरोध करने के लिए सामने आ गए और पुलिस के साथ धक्का मुकी शुरू हो गई. इसी बीच सांसद रामचंद्र की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: यूपी के बीजेपी सांसद की गाड़ी के आगे काले झंडे लेकर खड़े हुए किसान, किसी तरह बचकर निकले
सांसद का विरोध करने के लिए किसान काले झंडों के साथ मौके पर पहुंच और जिस गली से राज्यसभा सांसद को निकलना था उस गली में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया. इसके बाद किसानों ने सांसद का विरोध करना शुरू किया और बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग करना शुरू कर दिया. पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की के बाद किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि किसानों को पुलिस ने पीटा भी हैं और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
बता दें कि, बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा किसानों और किसान आंदोलन के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले कहा था कि ये आंदोलन किसानों का नहीं है बल्कि कांग्रेस के इशारे पर ये आंदोलन किया जा रहा है. राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों के लिए शराबी, निठल्ले जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि किसान आंदोलन की आड़ में धरनास्थलों पर वेश्यावृत्ति और नशाखोरी चल रही है. धरनास्थलों पर कई तरह के अनैतिक काम हो रहे हैं. सांसद के इन्हें बयानों को लेकर किसान लगातार उनका विरोध कर रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App