हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: राकेश टिकैत की अपील का असर, नारनौंद से 6 महीने का राशन लेकर दिल्ली रवाना हुए किसान - नारनौंद किसान राशन दिल्ली रवाना

किसानों ने कहा कि राकेश टिकैत के आंसुओं ने प्रदेशभर के किसानों में एक बार फिर जोश भर दिया है और हम उन्हें समर्थन देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

narnaund kisan andolan
नारनौंद से 6 महीना का राशन लेकर दिल्ली रवाना हुए किसान

By

Published : Jan 29, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 2:48 PM IST

हिसार: किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद किसानों ने एक बार फिर आंदोलन को लेकर कमर कसली है. हरियाणा के कई जिलों से किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने लगा है.

ये भी पढ़ें:टिकैत की अपील के बाद बदला माहौल, देर रात हरियाणा के कई गांव से सैकड़ों किसान फिर हुए दिल्ली रवाना

इसी कड़ी में हिसार जिले के नारनौंद और राजथल गांव से किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए सैकड़ों किसान अपने साथ 6 महीने का राशन पानी लेकर रवाना हो गए हैं. इन किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों को कमजोर समझने की गलती ना करें.

नारनौंद से 6 महीना का राशन लेकर दिल्ली रवाना हुए किसान

किसानों ने कहा कि राकेश टिकैत के आंसुओं ने प्रदेशभर के किसानों में एक बार फिर जोश भर दिया है और हम उन्हें समर्थन देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:देर रात फौगाट खाप ने की आपात बैठक, किसान आंदोलन को मजबूती देने का फैसला

किसानों ने कहा कि हमारे इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान इन साजिशों से डरने वाले नहीं हैं. किसान कृषि कानूनों को वापस लेकर ही दम लेंगे. किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details