हिसार:किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में हिसार के मैयड़ टोल पर किसानों का क्रमिक अनशन जारी है. पूर्व में किसान नेता रहे मांगेराम ढींगा के पुत्र रामकुमार उमरा व बृजभान खोखा वीरवार को क्रमिक अनशन पर बैठे. वहीं धरना स्थल पर आने जाने वाले किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था सामुहिक रूप से की जा रही है.
गुरुवार को धरने की अध्यक्षता भारतीय किसान संघर्ष समिति के उपप्रधान सोमबीर भगाना ने की. किसान नेता जोगेंद्र मैयड़ व सोमबीर भगाना ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अब भी समय है कि वे ये तीनों काले कानून वापिस ले लें और एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाए. यह किसान आंदोलन इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन है। पूरे देश का किसान दिल्ली बॉर्डरों को 44 दिनों से घेरे बैठा हुआ है.
उन्होंने कहा कि 8 तारीख को होने वाली किसानों की मीटिंग में सरकार किसानों को आश्वस्त करे कि ये तीनों कृषि काूनन वापस लिए जाते हैं. किसान सकुशल अपने घर लौट जाएं. मोदी ने अडानी, अंबानी के हाथों में खेलते हुए पहले नोटबंदी की जिससे देश की अर्थ व्यवस्था डांवाडौल हो गई.