हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर किसानों ने की मुआवजे की मांग - नारनौंद किसान मुआवजा मांग

बारिश से खराब हुई फसल की मुआवजे की मांग को लेकर किसानों धरना दिया. इसके बाद किसानों ने तहसीलदार को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Farmers demand compensation in Narnaund Farmers demand compensation in Narnaund
Farmers demand compensation in Narnaund

By

Published : Nov 17, 2020, 7:45 PM IST

हिसार: नारनौंद उपमंडल के माजरा गांव के किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में किसानों ने सरकार से बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की. बारिश में ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हो गई थी. इसके बाद किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा चाहिए. किसानों ने कहा सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे.

बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों ने तहसीलदार नारनौंद को ज्ञापन देते हुए कहा कि ओलावृष्टि व बारिश से हमारी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर हमें मुआवजा दें.

गांव माजरा के सरपंच प्रतिनिधि रामकेश ने कहा कि पिछले दिनों ओलावृष्टि से उनके गांव की किसानों की फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी है. इसलिए आज उपायुक्त महोदय के नाम तहसीलदार नारनौंद को ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें- पिराई सत्र की शुरुआत होते ही शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी, नाराज किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम

किसान राजेश ने कहा कि हमारी फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी है और हमने फसल का बीमा भी करवाया हुआ है. लेकिन जब अधिकारियों के पास हमने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस दौरान हमने कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने प्रोटेस्ट किया और मांग का ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details