हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 6 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करेंगे किसान संगठन - हिसार कृषि कानून विरोध

कृषि कानून पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा और पंजाब में इन कानूनों का सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है. कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने 6 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

farmers associations will protest in front of dushyant chautala on 6 october
6 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करेंगे किसान संगठन

By

Published : Oct 2, 2020, 1:55 PM IST

हिसार: भारतीय किसान संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. जिसमें योगेश सहरावत को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके अलावा सुशील चांदपुर को जींद का जिलाध्यक्ष और सुधीर बीबीपुर को जिला युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष और किसान संगठनों की कोर कमेटी के सदस्य विकास सीसर ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर इन कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश में बड़ा किसान आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ये भी पढ़िए:हिसार: सोनाली फोगाट पर फिर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट के लगे आरोप

सीसर ने आगे कहा कि 6 अक्टूबर को सभी किसान संगठन सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजी चौटाला के आवास का घेराव करते हुए अपना विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने कई पीढ़ियों तक किसानों के वोट लिए हैं और आज जब किसानों को इनके साथ की जरूरत पड़ी तो ये अपने-अपने बिलों में घुस गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details