हिसार: भारतीय किसान संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. जिसमें योगेश सहरावत को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके अलावा सुशील चांदपुर को जींद का जिलाध्यक्ष और सुधीर बीबीपुर को जिला युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष और किसान संगठनों की कोर कमेटी के सदस्य विकास सीसर ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर इन कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश में बड़ा किसान आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.