हिसार:हिसार में बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आजाद नगर राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव (annapurna utsav) मनाया गया. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री अनूप धानक (Anup Dhanak) को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था के चलते भारी संख्या में पुलिस बल ब पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए थे, लेकिन फिर भी किसान कार्यक्रम स्थल के पास सड़क पर पहुंचे और काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस ने झंडे दिखा रहे किसानों को पीछे हटाने की कोशिश की तो दोनों के बीच धक्कामुकी शुरू हो गई.
खींचतान बढ़ती देख अन्य किसान नेता व पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया. राज्य मंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान नेता राजीव ने कहा कि पुलिस किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रही है. पुलिस का काम है सबको समानता का अधिकार देना, लेकिन पुलिस बीजेपी की पिट्ठू बनी हुई है. इसलिए हम पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. साथ ही जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा से युवा किसानों का जत्था डाक कांवड़ लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए हुआ रवाना