हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज, हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा जाम - लाठी चार्ज किसान रोहतक

रोहतक में लाठीचार्ज से नाराज किसान संगठनों ने हिसार मय्यड़ टोल प्लाजा को जाम कर दिया. किसानों ने वाहनों के आवागमन को रोक दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी.

blocked Hisar Mayad toll plaza, hisar farmers bloked road
रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज

By

Published : Apr 3, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:26 PM IST

हिसार:शनिवार को रोहतक में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने वाले किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अब इसके विरोध में प्रदेशभर के किसान संगठन अपना रोष जाहिर करने लगे हैं. शनिवार देर शाम हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा को किसानों ने जाम कर दिया है.

शाम करीब साढ़े छह बजे टोल पर किसानों ने वाहनों के आवागमन को रोक दिया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. आसपास के काफी गांवों से किसान मय्यड़ टोल प्लाजा पर पहुंच गए. रोड जाम करते हुए हजारों वाहन जाम में फंस गए.

ये भी पढ़ें-रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसानों की पुलिस से झड़प, पुलिसकर्मी घायल

ये था मामला

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के पिता की शोक सभा में पहुंचाना था. इसके लिए सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतारा जाना था, लेकिन जैसे ही किसानों को सीएम के आने की सूचना मिली भारी संख्या में महिला किसान वहां पहुंच गई और पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया.

सीएम के रोहतक दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन किसान पहले से ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि वो सीएम के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. किसानों ने साफ कहा था कि वो किसी भी हालत में सीएम के हेलीकॉप्टर को बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतरने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें-शाहाबाद में किसान महापंचायत: किसानों ने कांग्रेस नेता को मंच पर चढ़ने से रोका

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details