हिसार:नारनौंद की अनाज मंडी के गेट के सामने जींद-हांसी रोड पर भारतीय किसान यूनियन की तरफ से काला दशहरा मनाया गया. जिसमें किसान यूनियन की ओर से कृषि के तीन कानूनों के प्रति रोष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पूतला फूंका गया.
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर सरकार की ओर से ये कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो किसान यूनियन की ओर से दिवाली भी काली मनाई जाएगी.