हिसार: नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी के किसान ने अपनी गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसान ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती वो पीछे नहीं हटेंगे. किसान के गेहूं की खड़ी फसल को जोतने की सूचना मिलने पर लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े और काफी देर तक उसे समझाया.
दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू नेता राकेश टिकैत के बयान से प्रेरित होकर गांव खांडा खेड़ी निवासी किसान शिव कुमार उर्फ शिबू शर्मा ने गेहूं की अपनी एक एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.
किसान सुभाष ने कहा कि उनको सूचना मिली कि शिव कुमार शर्मा ने अपनी गेहूं की फसल जोतनी शुरू कर दी है. हम मौके पर पहुंचे और किसान को बड़ी मुश्किल से रोका है, लेकिन तब तक करीब एक एकड़ की फसल नष्ट हो चुकी थी. वहीं खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने पर शिव कुमार उर्फ शिबू शर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों की हालत देखकर दुखी हूं.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 4 एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट