हिसार: बुजुर्ग जयपाल की मौत के मामले में परिजनों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. परिजनों के लोगों ने पुलिस पर मामला दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने मृतक के शव लेने से इंकार कर दिया है. साथ ही परिजनों ने सिविल अस्पताल में धरने पर ही बैठे रहे. देर शाम को परिजनों एसपी वीरेंद्र सिंह सांगवान से मुलाकात करी. जहां एसपी ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है. जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया.
बवानी खेड़ा के बुजुर्ग जयपाल की मंगलवार रात को मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि गाड़ी चालक युवक अनूप को पुलिस उठाकर ले गई और कार को लॉक कर दिया. जिससे जयपाल बाहर नहीं निकल सके और उनकी अंदर दम घुटने से मौत हो गई.
शव लेने से किया इंकार
सुबह पहले पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर 174 की कारवाई की और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया. चिकित्सकों के बोर्ड की सहायता से पोस्टमार्टम किया गया. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया.
परिजनों का कहना था कि ये हत्या है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए, तभी वो शव को उठाएंगे. इस धरने की सूचना पर डीएसपी धर्मबीर वहां पहुंचे. परिजनों से डीएसपी ने मुलाकात की और साथ ही उन्हें समझाया लेकिन वो नहीं माने.