हिसार:आंखों का इलाज करवाने गए 7 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में शनिवार को पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण बच्चे के परिजनों ने सिविल अस्पताल के सामने पूरा दिन जाम लगाए रखा.
मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत के बाद परिजन बच्चे के पोस्टमॉर्टम के लिए तो तैयार हो गए लेकिन आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के बिना बच्चे का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. बाद में बच्चे के शव की हालत खराब होने के चलते परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए. बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान पूरे शहर से भारी संख्या में लोग शमशान घाट पहुंचे.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस मान अस्पताल पहुंची और पूरे अस्पताल की तलाशी ली गई. यहां एक घंटे तक तलाशी लेने के बाद बच्चे के इलाज से जुड़ी फाइल अस्पताल की बजाए डॉक्टर के बेडरूम में मिली. बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि फाइल में कागजात बदले हुए हैं, क्योंकि उन्होंने जो कागज साइन किए थे इसमें वो कागज ही नहीं हैं.