हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया शातिरों के शिकार हुए नलवा के विधायक, रणबीर गंगवा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी - बीजेपी

फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है.

रणबीर गंगवा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी

By

Published : Feb 14, 2019, 11:38 AM IST

हिसार: नलवा के इनेलो के विधायक और पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक बनाने का मामला समाने आया है. नलवा के विधायक विधायक के कैमरी रोड निवासी भतीजे ने रामचंद्र हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है.

विधायक रणबीर गंगवा की तरफ से शिकायत में लिखा गया है कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए. फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है. रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है.

नलवा के इनेलो के विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि फेक न्यूज सोसल मीडिया पर आज कल काफी आ रही है. जिस व्यक्ति ने इस तरह से उनकी फर्जी फेसबुक बनाई बनाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि उनके पास शिकायत दी है और ये मामला साइबर क्राइम से संबधित है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक रणबीर गंगवा के भतीजे ने शिकायत दी है जिममें फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट डाली गई है. जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details