हिसार: नलवा के इनेलो के विधायक और पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक बनाने का मामला समाने आया है. नलवा के विधायक विधायक के कैमरी रोड निवासी भतीजे ने रामचंद्र हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है.
विधायक रणबीर गंगवा की तरफ से शिकायत में लिखा गया है कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए. फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है. रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है.