हरियाणा

haryana

सावधान... वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, ये लिंक भूलकर भी ना खोलें

By

Published : Jun 22, 2021, 8:04 PM IST

अगर आप भी कोरोना वैक्सीन के लिए अपना पंजीकरण कराने की सोच रहे हैं और आपको भारत सरकार की ओर से मैसेज आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. धोखेबाजों और हैकर्स ने आपको फंसाने के नए तरीके (fake cowin apps)खोज निकाले हैं.

fake cowin vaccine registration app link
सावधान... वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, ये लिंक भूलकर भी ना खोलें

हिसार:डिजिटल होती दुनिया के साथ अपराधी भी डिजिटल हो रहे हैं. यही वजह है कि साइबर ठगी भी लगातार बढ़ रही है. अब साइबर ठग लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर ठगी (fake cowin vaccine registration app link) कर रहे हैं. हिसार पुलिस की ओर से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर आ रहे फर्जी मैसेज (fake cowin apps) से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.

हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि ये देखने में आया है कि साइबर ठग एक नकली कोविड वैक्सीन पंजीकरण से जुड़ा एसएमएस लोगों को भेज रहे हैं. एसएमएस के जरिए ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये मैसेज भारत सरकार की ओर से किया गया है. एसएमएस में एक लिंक है, जिसपर क्लिक करने से साइबर ठग फोन मालिक की कई संवेदनशील जानकारियां हासिल कर रहे हैं. जैसे फोन मालिक का डाटा और संपर्क सूची.

इन फर्जी लिंक से जरा बचकर-

Covid19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk और Vccin-Apply.apk. ये ऐसे कुछ फर्जी लिंक हैं जो लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं.

हिसार डीआईजी ने बताया कि एंड्रॉइड एमएमएस के जरिए साइबर हमले करने के लिए छोटे यूआरएल का उपयोग किया जाता है, जो उपयोगकर्ता को दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट पर री-डायरेक्ट करता है. जहां तीसरे पक्ष के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को होस्ट किया जाता है. एक बार जब उपयोगकर्ता लिंक पर क्लिक करता है, तो ये कोड उपयोगकर्ता के मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है और उनके डिवाइस संक्रमित हो जाते हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस जिले में वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे लोग, तीसरी लहर से कैसे होगा बचाव ?

इसके अलावा साइबर ठग लिंग के जरिए मोबाइल फोन की संपर्क सूची में जाकर सभी संपर्क सूचियों को ये लिंक भेज देते हैं और उनके भी निजी खातों और सेवाओं तक पहुंच जाते हैं. डीआईजी ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने का http://cowin.gov.in एकमात्र आधिकारिक ऑनलाइन लिंक पोर्टल है. उपयोगकर्ताओं को नकली डोमेन, ईमेल और टेक्स्ट संदेशों के जरिए से नलाइन धोखाधडी करने वाले जालसाजो के सभी प्रयासों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़िए:12वीं पास युवक सोनीपत में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, सीएम फ्लाइंग ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details