हिसार: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जिंदल मॉर्डन स्कूल में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल की स्थापना को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न जानकारियां ली. वहीं इस दौरे को किसानों के विरोध के चलते गुप्त रखा गया था और मीडिया को भी इस दौरे के दौरान एंट्री नहीं दी गई.
अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कुछ तकनीकी उपकरणों के संबंध में हुई चर्चा के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ये उपकरण एयरलिफ्ट करवा कर यहां लाए जाएंगें, ताकि अस्पताल को जल्द से शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित होने में 18 मई तक का समय लगने वाला था, लेकिन तेज गति से चल रहे कार्यो और सभी जरूरी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद इसे 16 मई तक संचालित किए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें:बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने दी अहम जानकारी, जानिए क्या कहा
दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी उपकरण 13 या 14 मई को यहां पंहुचने थे, लेकिन अब उम्मीद है कि इन्हें एयरलिफ्ट कर 10 मई के आसपास लाया जा सकेगा. इससे क्वालिटी जांच और ट्रायल रन इत्यादि का काम जल्द शुरू हो सकेगा. यदि सब कुछ सही रहा तो 16 मई से पहले ही इसे शुरू किया जा सकता है.