हिसार: कोरोना से लड़ने के लिए जहां प्रदेश सरकार की ओर से लगातार बढ़े फैसले लिए जा रहे हैं. वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस महामारी से बचने के लिए कदम उठा रहे हैं. उकलाना के नजदीकी गांव बिठमड़ा में बस स्टैंड के पास पानी का ट्रैक्टर रखा गया है, ताकि लोग बार-बार हाथ धो सकें.
हाथ धोने के बाद ही हो रही हिसार के इस गांव में एंट्री बिठमड़ा निवासी संदीप कुमार ने बताया की जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव के मेन बस स्टैंड पर ट्रैक्टर के साथ पानी के टैंकर को जोड़कर खड़ा कर दिया गया है. जहां पर साबुन भी रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हाथ धो सकें.
ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस
उन्होंने कहा कि बाहरी आदमी का हाथ धोने के बाद भी गांव में प्रवेश कराया जा रहा है. संदीप कुमार ने बताया कि आज गांव के मेन बस स्टैंड पर ये सुविधा शुरू की गई है, ताकि सभी मिलकर कोरोना से लड़ सकें और कल के बाद गांव के चारों तरफ इस तरह की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
31 मार्च तक हरियाणा लॉकडाउन
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. पहले कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी हरियाणा सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया गया है. साथ ही कोरोना से मौत पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.