हिसार: शहर में अतिक्रमण की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है. अतिक्रमण के कारण सड़कों और बाजारों में ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. जिसके बाद अब हिसार नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.
नगर निगम ने हिसार की राजगुरु मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर एक दर्जन से ज्यादा दुकानों के बाहर बने अवैध चबूतबरों को तोड़ा. अतिक्रमण हटाने से पहले विभाग की तरफ से दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए थे.
हिसार की राजगुरु मार्केट में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ये भी पढ़िए:CAA के समर्थन में उतरा VHP, 25 मार्च से चलाया जाएगा जनजागरण अभियान
वहीं अभियान के दौरान कोई बाधा ना आएं, इसके लिए पूरे इंतजाम कर विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर राजगुरू मार्केट पहुंचे. हालांकि अभियान के दौरान प्रशासन को किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई. एक-एक कर के सभी दुकानों के बाहर से चबूतरों को तोड़ दिया गया. नगर निगम हिसार के अनुसार भविष्य में भी अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाए जाएंगे. वहीं हिसार में पॉर्किंग की समस्या के निदान को लेकर जल्द पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
15 दिन पहले दिया गया दुकानदारों को नोटिस
नगर निगम के एक्सईएन संदीप ने बताया की पिछले लगभग 15 दिन से सभी दुकानदारों को सूचित किया गया था कि अतिक्रमण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की गुरुवार को नगर निगम आयुक्त के आदेशों पर सुबह सात बजे अतिक्रमण को लेकर राजगुरु मार्किट में कार्रवाई शुरू की गई.
पार्किंग व्यवस्था पर भी हो रहा विचार
संदीप ने बताया की अगर भविष्य में अतिक्रमण किया गया तो ऐसी स्थिति में दुबारा से अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने कहा की उन्हें नहीं लगता की भविष्य में दुबारा कोई अतिक्रमण करेगा. उन्होंने बताया की राजगुरु मार्किट के लिए नगर निगम पार्किंग व्यवस्था पर भी योजना बनाई जा रही है.