हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: रोजगार मेले में पहुंची 30 से अधिक कंपनियां, करीब 500 बेरोजगार युवाओं ने लिया हिस्सा - hisar employment fair

सोमवार को हिसार में हरियाणा सरकार ने रोजगार मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले में 500 से अधिक प्रार्थियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं रोजगार देने के लिए 35 प्राइवेट कंपनियां पहुंची.

anoop dhanak hisar
anoop dhanak hisar

By

Published : Jan 20, 2020, 2:46 PM IST

हिसार:हरियाणा सरकार की योजना के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग द्वारा तोशाम रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

'35 प्राइवेट कंपनियों ने लिया हिस्सा'
रोजगार मेले में प्रदेशभर से करीब 35 विभिन्न प्राइवेट कंपनी एवं बैंक ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक ने इस मौके पर पौधा रोपण भी किया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए सरकार काफी काम कर रही है.

रोजगार मेले में पहुंची 30 से अधिक कंपनियां, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन

'सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है'
इस कड़ी में सरकार के आदेश पर रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है. इस कड़ी में प्रदेश सरकार और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार प्रयासरत हैं.

इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
वहीं मेले में कृषि, इंश्योरेंस कंपनी, बैंक और अन्य कंपनी को मिला कर करीब 30 से अधिक कंपनियां रोजगार मेले में पहुंची. रोजगार मेले में करीब 500 के बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया है. प्रार्थियों को समायोजित करने के लिए विभिन्न कंपनियों जैसे एचपी कॉटन टेक्नोलॉजी, नवभारत फर्टिलाइजर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, उज्जवल, बायोटेक, सिरसा मारुति व जमैका द्वारा विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं का चयन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details