हिसार: बुधवार को हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक हुई. जाट धर्मशाला में हुई इस बैठक में बिजली मंत्री के आवास के घेराव का फैसला किया गया. हरियाणा भर के बिजली कर्मचारी 28 मई को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे. इस घेराव कार्यक्रम में सभी यूनिटों के कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में फैसला किया गया कि 25 मई को जींद में प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी. जिसमें पूरे प्रदेश की सब यूनिटों पर धरना दिया जाएगा.
ऑल ओवर पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को कई बार मांग बार मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी मांग को पूरा करना तो दूर, उनकी मांग पर विचार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश की सभी यूनिटों पर कर्मचारी धरना देंगे. केंद्र और राज्य सरकार कोई बात सुनना नहीं चाहती.