हिसार: उपायुक्त कार्यालय से जिला सभागार में मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद अनिल सैनी को सीनियर डिप्टी मेयर और जयवीर गुर्जर को डिप्टी मेयर चुना गया. सीनियर डिप्टी मेयर के लिए वार्ड 17 के पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा ने वार्ड 4 के पार्षद अनिल सैनी के नाम का प्रस्ताव सबके समक्ष रखा. उनके प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जाहिर की. इसके बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड 16 के पार्षद विनोद हांडा ने वार्ड 18 के पार्षद जयवीर गुर्जर के नाम का प्रस्ताव रखा. इस पर भी सभी पार्षदों ने सहमति जाहिर की.
निगम आयुक्त अशोक गर्ग के दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई पूरी प्रक्रिया के बाद चुनाव अधिकारी और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना ने सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी और डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर को सर्टिफिकेट सौंपा. वहीं वार्ड 4 के पार्षद अनिल सैनी ने कहा कि सभी ने सर्व सहमति से मुझे सीनियर डिप्टी मेयर चुना है. और हम सब मिलकर शहर के विकास कार्य को और तेजी से करवाएंगे. डिप्टी स्पीकर विधायक मेयर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई.