हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्वसम्मति से चुने गए सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी और डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर - हिसार मेयर चुनाव संपन्न

मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद अनिल सैनी को सीनियर डिप्टी मेयर और जयवीर गुर्जर को डिप्टी मेयर चुना गया.

Election of mayor and deputy mayor concluded on tuesday in hisar
सर्वसम्मति से चुने गए सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी और डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर

By

Published : Nov 24, 2020, 7:52 PM IST

हिसार: उपायुक्त कार्यालय से जिला सभागार में मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद अनिल सैनी को सीनियर डिप्टी मेयर और जयवीर गुर्जर को डिप्टी मेयर चुना गया. सीनियर डिप्टी मेयर के लिए वार्ड 17 के पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा ने वार्ड 4 के पार्षद अनिल सैनी के नाम का प्रस्ताव सबके समक्ष रखा. उनके प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जाहिर की. इसके बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड 16 के पार्षद विनोद हांडा ने वार्ड 18 के पार्षद जयवीर गुर्जर के नाम का प्रस्ताव रखा. इस पर भी सभी पार्षदों ने सहमति जाहिर की.

निगम आयुक्त अशोक गर्ग के दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई पूरी प्रक्रिया के बाद चुनाव अधिकारी और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना ने सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी और डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर को सर्टिफिकेट सौंपा. वहीं वार्ड 4 के पार्षद अनिल सैनी ने कहा कि सभी ने सर्व सहमति से मुझे सीनियर डिप्टी मेयर चुना है. और हम सब मिलकर शहर के विकास कार्य को और तेजी से करवाएंगे. डिप्टी स्पीकर विधायक मेयर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई.

ये भी पढ़ें:किसानों की गिरफ्तारी पर सुरजेवाला ने बीजेपी को घेरा, बोले- मोदी सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार की

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डॉ कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना ने सभी पार्षदों को सर्वसम्मति से सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी और डिप्टी मेयर जय वीर गुर्जर को चुनने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों ने बड़े दिल एकजुटता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी साथ मिलकर शहर के विकास कार्यों में अपना सहयोग करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन उपेंद्र ने भी सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब निगम क्षेत्र में विकास कार्यो की गति में और अधिक तेजी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details