हिसार: बीती 14 अगस्त को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या (hisar women murder) के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग महिला की हत्या मात्र 500 रुपये के लेनदेन को लेकर गई थी. बता दें कि बीती 14 अगस्त को हिसार के शास्त्री नगर में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का उन्हीं के घर में शव मिला था. महिला के मकान से बहुत ज्यादा दुर्गंध आने पर मकान का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला की हत्या होने का पता चला. शव की शिनाख्त सरिता देवी के रूप में हुई, जो इस मकान में अकेली रहती थी.
सरिता का बेटा राहुल मलिक आर्मी से रिटायर होने के बाद देहरादून में नौकरी कर रहा है और फिलहाल वहीं रहता है. कई दिनों से जब राहुल मलिक का उसकी मां ने फोन नहीं उठाया तो राहुल उनसे मिलने के लिए घर आया, लेकिन घर आने के बाद पुलिस ने जब उसके सामने ताला तोड़ा तो उसकी मां का शव मिला. पुलिस ने इस मामले में हर एंगल से जांच की और मकान में पहले रह रहे पंजाब के मानसा के रहने वाले किराएदारों तक कड़ी जुड़ गई.
ये भी पढ़ें-नहरी पानी को लेकर किसान की सिर में कस्सी मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप