हिसार: लॉकडाउन के दूसरे दिन हिसार में व्यक्तियों और वाहनों की संख्या सड़कों पर कम नजर आई. अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी वजह के घरों से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों को पुलिस समझाकर वापस भेजने का काम कर रही है.
सब इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि जिले के ज्यादातर हिस्सों पर नाके लगाए गए हैं. जिन वाहनों और व्यक्तियों को लॉकडाउन में छूट दी गई है, सिर्फ उन्हें ही जाने दिया जा रहा है. दूसरे लोगों को समझाकर वापस भेजा जा रहा है. वहीं जो लोग इसके बावजूद नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती दिखाई जा रही है. ऐसे लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं.