हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN का दूसरा दिन: जरूरी सामान लेने ही निकल रहे लोग - हरियाणा में लॉकडाउन

हरियाणा सहित पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर हिसार में भी साफ देखा जा रहा है.

effect of lockdown in hisar
लॉकडाउन का दूसरा दिन

By

Published : Mar 26, 2020, 8:22 PM IST

हिसार: लॉकडाउन के दूसरे दिन हिसार में व्यक्तियों और वाहनों की संख्या सड़कों पर कम नजर आई. अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी वजह के घरों से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों को पुलिस समझाकर वापस भेजने का काम कर रही है.

सब इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि जिले के ज्यादातर हिस्सों पर नाके लगाए गए हैं. जिन वाहनों और व्यक्तियों को लॉकडाउन में छूट दी गई है, सिर्फ उन्हें ही जाने दिया जा रहा है. दूसरे लोगों को समझाकर वापस भेजा जा रहा है. वहीं जो लोग इसके बावजूद नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती दिखाई जा रही है. ऐसे लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

जरूरी सामान लेने ही निकल रहे लोग

ये भी पढ़िए:LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

हरियाणा में 18 हुए कोरोना के मरीज

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में 649 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, 13 की मौत हो चुकी है और 43 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं हरियाणा में इस वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा केस 10 गुरुग्राम से सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details