हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हिसार के नारनौंद में अच्छा परिणाम नहीं लाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई' - स्कूल के मुखियाओं की मीटिंग नारनौंद

नकल रहित परीक्षा करवाने और बच्चों को सक्षम बनाने के लिए पहली बार शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की जिम्मेदारी तय करने का मन बना लिया है. जिन अध्यापकों का परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरेगा, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.

education officer of narnaund took meeting of heads of government school
नारनौंद के शिक्षा अधिकारी ने ली सरकारी स्कूल के मुखियाओं की मीटिंग

By

Published : Feb 27, 2020, 7:57 AM IST

हिसार:10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में परिणाम को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. शिक्षा अधिकारी नारनौंद ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि खराब परिणाम लाने वाले स्कूलों पर विभाग कार्रवाई करेगा.

परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की कवायद

सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए विभाग की कवायद जारी है. नकल रहित परीक्षा करवाने और बच्चों को सक्षम बनाने के लिए पहली बार शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की जिम्मेदारी तय करने का मन बना लिया है. जिन अध्यापकों का परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरेगा, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.

नारनौंद के शिक्षा अधिकारी ने ली सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मीटिंग

खंड शिक्षा अधिकारी ने ली शिक्षकों की मीटिंग

शिक्षा अधिकारी अमनदीप ने ब्लॉक नारनौंद के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि खण्ड कार्यालय में ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल की एक आवश्यक मीटिंग ली गई. जिसमें उन्हें 28 और 29 फरवरी को नारनौंद ब्लॉक में होने वाली सक्षम परीक्षा को सफल बनाने और बोर्ड परीक्षाओं को नकल न करवाने की शपथ दिलाई.

खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप ने कहा कि कोई भी देश या प्रदेश नकल के आधार पर बच्चों को अक्लमंद नहीं बना सकता. इसके लिए बच्चों को अक्ल के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा.

इसे भी पढ़ें: मनोहर लाल का कैप्टन अमरिंदर को जवाब, कोई ताकत नहीं रोक सकती SYL का पानी

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वो नकल रहित परीक्षा करवाकर अच्छे परिणाम भी लाएंगे. इसके अलावा उन्होंने सभी अध्यापकों को आदेश दिए कि कोई भी अध्यापक प्राइवेट स्कूलों के प्रलोभन में आकर नकल न करवाए. खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी स्कूल शिक्षा विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरेगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details