हिसार: हरियाणा के कांग्रेस नेता इन दिनों ईडी की रडार पर हैं. कुछ दिन पहले ईडी ने पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के ठिकानों पर रेड की थी. गुरुवार को ईडी ने हिसार में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर दबिश दी. दोनों नेता खनन के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर किरण चौधरी के नजदीकी माने जाते हैं. इनके आवास पर सुबह से ईडी की रेड जारी है.
हरियाणा में ED की रेड: हिसार में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर दबिश, दोनों खनन कारोबार से जुड़े - कांग्रेस नेता वेदपाल तंवर
गुरुवार को ईडी ने हिसार में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर पर छापा मारा. सुबह 6 बजे से छापेमारी की कार्रवाई जारी है. दोनों नेता खनन कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
दोनों नेताओं के घर सुबह करीब 6 बजे से ही ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि वेदपाल तंवर ने मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था. तब वो काफी चर्चा में आए थे. ईडी की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को दोनों नेताओं के घरों के बाहर तैनात कर दिया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ईडी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि दोनों कांग्रेसी नेता खनन के कारोबार से जुड़े हैं.
इससे पहले ईडी ने कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के घर छापा मारा था. जिसके बाद ईडी ने धर्म सिंह छोकर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी ने कांग्रेस विधायक की गुरुग्राम में माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की प्रॉपर्टी और ऑफिस को सीज कर दिया है. विधायक धर्म सिंह छोकर के ठिकानों पर तीन दिन तक ईडी की चली थी. हालांकि समालखा स्थित मकान पर ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन विधायक की गुरुग्राम स्थित कोठी पर ईडी ने कई लग्जरी कारों को जब्त किया है.