हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के विरोध के चलते दो घंटे हिसार एयरपोर्ट पर फंसे दुष्यंत चौटाला, एयरलिफ्ट कर पहुंचाए गए लघु सचिवालय - दुष्ंयत चौटाला हिसार एयरपोर्ट दो घंटे रुके

दुष्यंत चौटाला उप मख्यमंत्री हरियाणा आज हिसार दौरे पर रहे. जैसे ही किसानों को दुष्यंत चौटाला के हिसार दौरे का पता चला तो वो भारी संख्या में एयरपोर्ट चौक पर विरोध करने के लिए इक्टठा हो गए. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

farmer protest Dushyant Chautala hisar
farmer protest Dushyant Chautala hisar

By

Published : Apr 1, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:32 PM IST

हिसार: किसानों के कड़े विरोध के बीच वीरवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार पहुंचे. दुष्यंत चौटाला के हिसार आने की खबर मिलते ही भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट चौक पर इक्ट्ठा हो गए. महिलाएं भी काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंची. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

सबसे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार एयरपोर्ट पर उतरे. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वो एयरपोर्ट पर ही करीब दो घंटे रुके रहें. इस बीच सुरक्षा बलों ने किसानों का समझाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. नतीजा ये रहा कि दुष्यंत चौटाला को करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

किसानों के विरोध के चलते दो घंटे हिसार एयरपोर्ट पर फंसे दुष्यंत चौटाला

इसके बाद दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर के जरिए हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में उतरे. भारी पुलिस की सुरक्षा में दुष्यंत चौटाला यूनिवर्सिटी से लघु सचिवालय पहुंचे. यहां दुष्यंत चौटाला ने एचपी पेट्रोलियम द्वारा दिए गए 40 पेयजल टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

किसान जब लघु सचिवालय विरोध करने के लिए पहुंचने लगे तो डिप्टी सीएम ने शिकायत सुनने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने कड़ी सुरक्षा में हिसार के आज़ाद नगर में एक शादी समारोह में शिरकत की.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details