हिसार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की मंजूरी मिलते ही रन-वे बनाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. इसके बाद टर्मिनल बनाने का कार्य शुरू होगा.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए हिसार एयरपोर्ट की प्रगति और वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को लेकर पर्यावरण विभाग की ओर से अभी तक एनओसी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें-हिसार एयरपोर्ट से हवाई रास्ते के बजाए सड़कों से जा रहे हैं विमान, आखिर क्या है माजरा?
उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इसी महीने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी और एनओसी मिलने की सारी अड़चने दूर हो जाएंगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे का काम शुरू हो गया है.
उन्होंने बताया कि रन-वे एक्सटेंशन के लिए हालांकि अभी तक एनओसी नहीं आई है लेकिन सरकार ने काम करने वाली एजेंसी को मशीनें रखने की इजाजत दे दी है, ताकि एनओसी मिलते ही रनवे एक्सटेंशन का काम शुरू हो सके. उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलते ही रन-वे बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा और उसके बाद टर्मिनल का काम शुरू होगा.