हिसार: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में होने वाले कार्यक्रम को अचानक रद्द (Dushyant Chautala Hisar tour canceled) कर दिया है. गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला एक दिन पहले ही अपने पिता अजय चौटाला से मिले थे. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद दुष्यंत चौटाला को हल्के बुखार की शिकायत बताई जा रही है. जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट (dushyant chautala isolated) कर लिया है.
हल्के बुखार के बाद रैपिड एंटीजन किट से उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दरअसल आज हिसार में दुष्यंत चौटाला का मीट द प्रेस कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से मुलाकात करने का शेड्यूल था. उसके बाद डिप्टी सीएम को एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करनी थी. इन दोनों कार्यकर्मों को रद्द कर दिया गया है.
अचानक कार्यक्रम रद्द होने के बाद ये अफवाह उठी थी कि दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव (dushyant chautala corona positive) मिले हैं. उनके मीडिया एडवाइजर सतीश बेनीवाल ने इसको गलत ठहराते हुए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव है.