हिसार: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बहुत ही जल्दी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जाएगा. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में नवनिर्मित जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद के कई गांव कापड़ों, गांव खेड़ी जालब, गांव गामड़ा, गांव डाटा और गुराना गांव का दौरा किया.
किसान विरोधी सरकार बीजेपी
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला आठ गांवो के किसानों के धरने पर उनकी मांगों को समर्थन देने के लिए पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री के खुद अपने हलके के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. सरकार किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखी कर रही है. बीजेपी सरकार पूर्ण रुप से किसान विरोधी सरकार है.
मंजूर प्रोजेक्ट के लिए धरना दे रहे किसान
उन्होंने कहा कि किसानों की माइनर बनाने की मांग को प्रदेश सरकार ने मंजूर कर दिया, परंतु अब इस मंजूर प्रोजेक्ट के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है. जमीन अधिग्रहण की जो अड़चन बीजेपी सरकार लगा रही है. उसे हल करना हरियाणा सरकार का एक चुटकी का काम है. लेकिन वित्तमंत्री की इस काम को करने में कोई रूचि नहीं है.