हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धरनारत किसानों के समर्थन में दुष्यंत चौटाला, सरकार पर लगाए गंभीर न होने के आरोप - नारनौंद किसान धरने पर दुष्यंत चौटाला

पिछले करीब 6 दिन से नारनौंद में माइनर की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. इन किसानों के समर्थन में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत ने सरकार पर किसानों के प्रति गंभीर न होने के आरोप लगाए.

farmers strike in hisar

By

Published : Sep 20, 2019, 10:21 PM IST

हिसार: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बहुत ही जल्दी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जाएगा. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में नवनिर्मित जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद के कई गांव कापड़ों, गांव खेड़ी जालब, गांव गामड़ा, गांव डाटा और गुराना गांव का दौरा किया.

किसान विरोधी सरकार बीजेपी
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला आठ गांवो के किसानों के धरने पर उनकी मांगों को समर्थन देने के लिए पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री के खुद अपने हलके के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. सरकार किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखी कर रही है. बीजेपी सरकार पूर्ण रुप से किसान विरोधी सरकार है.

मंजूर प्रोजेक्ट के लिए धरना दे रहे किसान
उन्होंने कहा कि किसानों की माइनर बनाने की मांग को प्रदेश सरकार ने मंजूर कर दिया, परंतु अब इस मंजूर प्रोजेक्ट के लिए लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है. जमीन अधिग्रहण की जो अड़चन बीजेपी सरकार लगा रही है. उसे हल करना हरियाणा सरकार का एक चुटकी का काम है. लेकिन वित्तमंत्री की इस काम को करने में कोई रूचि नहीं है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान

ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी की रैली से 10 गुना बड़ी होगी जेजेपी की रैली: दुष्यंत चौटाला

'वित्तमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में परेशान लोग'

वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु के विधानसभा क्षेत्र में बेटियों का अपमान हो जाता है, कभी क्षेत्र के लोग पीने के पानी को लेकर धरना देने को मजबूर हो जाते हैं, तो कहीं पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वित्तमंत्री अपने क्षेत्र के लोगों की आधारभूत समस्याओं का तो समाधान नहीं कर पाए, उनसे प्रदेश स्तर पर लोगों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details