हिसार:लोकसभा सीट से जेजेपी-आप गठबंधन प्रत्याशी एवं सांसद दुष्यन्त चौटाला ने अपने चुनाव प्रचार को लेकर हांसी विधानसभा के आधा दर्जन गांव का दौरा किया.
वहीं सांसद दुष्यन्त चौटाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर आपको लगता है कि मैंने पिछले पांच सालों में आपकी सेवा की है, संसद भवन में आपकी आवाज को उठता रहा हूं तो आप आने वाली 12 तारीख को अपना वोट चप्पल के निशान पर दें.
रेणुका बिश्नोई ने कभी भी जनता की आवाज नहीं उठाई- दुष्यन्त चौटाला - lok sabha election 2019
दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हांसी की विधायक रेणुका बिश्नोई ने कभी भी आपकी आवाज नहीं उठाई और बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है.
![रेणुका बिश्नोई ने कभी भी जनता की आवाज नहीं उठाई- दुष्यन्त चौटाला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3224015-636-3224015-1557326191250.jpg)
दुष्यन्त चौटाला, जेजेपी प्रत्याशी, हिसार
दुष्यन्त चौटाला, जेजेपी प्रत्याशी, हिसार
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि हांसी की विधायक रेणुका बिश्नोई ने कभी भी आपकी आवाज नहीं उठाई और बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है.