हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान, जल्द तैयार होगा एलिवेटिड रोड - hisar news

हिसार में जाम से निपटने के लिए अब एलिवेटिड रोड को हरी झंडी मिल गई है. एलिवेटिड रोड का काम पीडब्ल्यूडी विभाग को मिला है. जल्द ही इसकी डीपीआर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

dushyant chautala approval for Elevated road construction in Hisar city
dushyant chautala approval for Elevated road construction in Hisar city

By

Published : Aug 24, 2020, 8:32 PM IST

हिसार: शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक मेगा प्लान को हरी झंडी दे दी है. एलिवेटिड रोड प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी है और विभाग इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में जुट गया है.

पीडब्यूडी विभाग जल्द ही डीपीआर के लिए टेंडर जारी करेगा. पहले चरण में डीपीआर के लिए तुरंत 22 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को जाम से मुक्त दिलवाने के लिए ऐलिवेटिड रोड ना केवल एक बेहतर विकल्प साबित होगा बल्कि हिसार में ऐलिवेटिड रोड बनने की प्रबल संभावनाएं हैं. इस एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 6 किलोमीटर होगी.

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान.

ये भी पढ़ें-ओपी धनखड़ ने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

पीडब्यूडी विभाग डीपीआर के माध्यम से धरातल पर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगा कि ऐलिवेटिड रोड के लिए जमीन प्रयाप्त है या नहीं. किस स्थान पर रोड पर एंटरी और एग्जिट बनेंगे. डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.

दुष्यंत चौटाला का कहना है कि बतौर सांसद रहते हुए भी उन्होंने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास किए थे. उन्होंने बताया कि हिसार शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पीडब्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वो जल्द से जल्द एलिवेटिड रोड बनाने की योजना पर गंभीरता से काम करें. डिप्टी सीएम ने बताया कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट आते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और ये नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

ऐसा होगा प्रस्तावित ऐलिवेटिड रोड का रूट

  • सेक्टर 14 स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होगा और ग्रीन स्कवेयर मार्केट तक होगा
  • आईजी चौक से शुरू होगा और टाउन पार्क के पास उतरेगा
  • डाबड़ा चौक से शुरू होकर जिंदल चौक पर उतरेगा
  • जिंदल चौक से शुरू होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में एलिवेटिड रोड उतरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details