हिसार: एंटी नारकोटिक्स सेल हिसार की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने सिरसा चुंगी से एक युवक को 8 किलोग्राम 230 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने भाई के साथ हिसार और अन्य स्थानों पर अफीम की सप्लाई करता था. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं.
हिसार में अफीम जब्त करने के मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल हिसार की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सिरसा चुंगी के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो हाउसिंग बोर्ड, तिकोना पार्क के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर वह अचानक से बस स्टैंड हिसार की तरफ तेजी से जाने लगा.
पढ़ें:रेवाड़ी में बिजनेसमैन पर हमला, देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा
इस पर पुलिस टीम ने उसे शक के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की. इस दौरान टीम को पता चला कि 38 वर्षीय राजस्थान निवासी पूना राम जोधपुर के गांव लोहावट का रहने वाला है. तलाशी लेने पर पूना राम के बैग से एक पॉलीथिन की थैली में रखी अफीम बरामद हुई है. पूनाराम ने बताया कि उसका भाई बुधराम इस अफीम को अपने भाई सुनील के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में छुपाकर झारखंड से राजस्थान में अपने गांव लोहावट लाया था. वहां से इसे बेचने के लिए हिसार लेकर आए.
पढ़ें:हरियाणा में दरी बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, खाली करवाये गये आस-पास के मकान
पहले भी पकड़ा जा चुका है: डीएसपी ने बताया कि हिसार में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पूनाराम इससे पहले भी 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ राजस्थान में पकड़ा जा चुका है. बुधराम पर भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें अभी वह फरार चल रहा था. डीएसपी का कहना है कि गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. एंटी नारकोटिक्स सेल ने अफीम जब्त कर पूनाराम के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.