हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

19 फरवरी को GJU में ड्रग फ्री इंडिया का होगा आयोजन, श्री श्री रविशंकर, सीएम और कपिल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि - manohar lal

19 फरवरी को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ड्रग फ्री इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

मीडिया को संबोधित करते GJU के वीसी.

By

Published : Feb 18, 2019, 10:53 PM IST

हिसार : 19 फरवरी को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ड्रग फ्री इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में वाइस चांसलर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इस आयोजन में 20 से 25 हजार युवाओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए प्रदेश के लगभग 3200 कॉलेजों को निमंत्रण भी दिया गया है.

वीसी ने बताया कि कोई भी दर्शक बिना रजिस्ट्रेशन के भी कार्यक्रम में पहुंच सकता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री श्री रविशंकर पहुंचेंगे, जिन्हें मानक उपाधि से अलंकृत किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, कॉमेडियन कपिल शर्मा आदि जाने-माने लोग पहुंचेंगे.

मीडिया को संबोधित करते GJU के वीसी.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, दर्शकों के लिए यूनिवर्सिटी के चार गेट खोले जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग श्रेणियों के लिए चुना गया है.

हिसार के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शिव चरण सिंह कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के लगभग 11 हजार जवान तैनात किए गए हैं, जो कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था को बनाए रखेंगे.

उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है. वहीं अतिथियों को गोल्डन और प्लैटिनम श्रेणियों में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details