हिसार: रविवार को हिसार में दिव्यांगों ने प्रदर्शन (divyangs protest in hisar) किया. सरकार और प्रशासन से खफा होकर दिव्यांगों ने तपती गर्मी में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और नारेबाजी की. रोजगार की मांग को लेकर दिव्यांग लोगों ने विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च किया. दिव्यांगों ने प्रशासन पर नाजायज तंग करने का आरोप लगाया.
दिव्यांग महिपाल कुंडू व मुखराम ने बताया कि हम दोनों की पत्नियां भी दिव्यांग हैं और हम खुद भी 100% दिव्यांग हैं. हमारे पास कोई रोजगार का साधन नहीं है और ऊपर से प्रशासन हमारी पेंशन बंद करने पर तुला हुआ है. हर रोज अधिकारियों द्वारा नया मेडिकल बनवाने के फरमान सुना दिया जाता है. अब बार-बार मेडिकल बनवाने से क्या हम ठीक हो जाएंगे? हमारी पेंशन बंद कर दी गई तो हम बच्चों को कैसे पालेंगे. कैसे उनकी पढ़ाई लिखाई करवाएंगे.