हिसार: देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान मज़दूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मज़दूर पैदल चलकर अपने घर पहुंचना चाहते हैं. तो कुछ मज़दूर किराये पर गाड़ी करके घर जाने की तैयारी में लगे हैं.
ऐसे ही कुछ मजदूरों ने बिहार घर वापसी के लिए गाड़ी किराये पर की और 21 मजदूरों ने 2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की बात हुई. मजदूरों का आरोप है की जब वो गाड़ी में बैठे तो ड्राइवर ने किराया ज़्यादा वसूलने की बात कही, जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई.
ड्राइवर ने मजदूरों पर लगाया ये आरोप
मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्ष पुलिस के पास गए. ड्राइवर ने मजदूरों पर आरोप लगाया की उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके 25,000 रुपये छीन लिए.
मजदूरों का कहना है कि उनकी 42 हजार में किराये की बात हुई थी. उन्होंने मिलकर दो-दो हज़ार रुपये इकठ्ठा कर 42 हज़ार रुपये गाड़ी के ड्राइवर को दिए. इसी बीच एक सोनु नाम का व्यक्ति आता है और ड्राइवर 17 हज़ार रुपये उसे दे देता है और ड्राइवर मज़दूरों से ज़्यादा पैसे लेने की बात कहता है. जिसको लेकर मज़दूरों और ड्राइवर में कहासुनी हो गई.
'ड्राइवर और ट्रक मालिक पर होगी कार्रवाई'
सूर्य नगर चौकी इंचार्ज एएसआई जयबीर सिंह का कहना है कि ड्राइवर, गाड़ी के मालिक और ट्रांसपोर्टरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मजदूरों को उनके पैसे वापस दिलवा दिए हैं.