हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में सीआरएम जाट कॉलेज में गेस्ट टीचर और प्रिंसिपल के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को सुबह इंग्लिश की गेस्ट टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच प्रिंसिपल के आने से दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. जिसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में एडमिट कराया गया. काॅलेज में मामला तूल पकड़ गया और विद्यार्थियों ने कॉलेज का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर डंडे मारकर स्टूडेंट्स को खदेड़ा.
क्या है मामला: दरअसल, हिसार के जाट कॉलेज में पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर और प्रिंसिपल के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार सुबह इंग्लिश की गेस्ट लेक्चरर क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ा रही थी. इसी बीच कॉलेज की प्रिंसिपल क्लास में आई और टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और मौके पर ही बेहोश हो गई. स्टूडेंट्स ने ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद: वहीं, प्रिंसिपल और टीचर की कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल गेस्ट टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कह रही है. क्साल ना छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई कराने की धमकी भी दे रही है. प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर को 15 अप्रैल को बर्खास्त किया जा चुका है. उसके बाद भी ये किस आधार पर क्लास लेने के लिए आई है. वहीं, गेस्ट टीचर के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल को यहां से बदला जाना चाहिए. जिसको लेकर उन्होंने कॉलेज के अंदर ही हल्ला बोल कर दिया.