हिसार: नारनौद कि दादा देवराज धर्मशाला में विकलांग अधिकार मंच नारनौंद ब्लॉक की मीटिंग हुई. मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सुबे सिंह लोहान ने की. मीटिंग में काफी मांगों पर चर्चा की गई और मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 6 फरवरी को नारनौद में विकलांग अधिकार मंच एक सम्मेलन करेगा, जिसमें सरकार से मांग की जाएगी कि विकलांगों की लंबित मांगों को पूरा किया जाए.
ब्लॉक नारनौंद के प्रधान सुबे सिंह ने कहा कि 6 फरवरी को हम नारनौद की अनाज मंडी में एक सम्मेलन करेंगे. उस सम्मेलन में हर गांव से विकलांग पहुंचेंगे और सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि 40 परसेंट विकलांग साथी का सर्टिफिकेट बनाने, 5000 रुपये मासिक पेंशन विकलांग करने सहित सभी विकलांगों के पीले कार्ड बनाए जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं.