हिसारः दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई चारा नहीं है, लोग इन नेताओं से जवाब मांग रहे हैं और तभी ये सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर भी सवाल उठाए. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी धारा 370 और 351 खत्म कर देती है तो हम मान लेंगे कि बीजेपी नेता राष्ट्रवादी हैं.
सीएम के बयान पर दिग्विजय का पलटवार, AAP-JJP के गठबंधन से घबराई BJP - दुष्यंत चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर पलटवार किया है. दिग्वजय ने कहा कि आप और जेजेपी के गठबंधन से मुख्यमंत्री घबरा गए हैं.
आम आदमी पार्टी के साथ जेजेपी के गठबंधन पर दिए गए सीएम के बयान पर भी दिग्विजय ने पलटवार किया है. दिग्वजय ने कहा कि गठबंधन पर सवाल उठाने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री ये बतांए कि भाजपा ने गठबंधन कहां-कहां नहीं किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के हर प्रदेश में गठबंधन हैं. उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर आप और जेजेपी के साथ आने से घबरा गए हैं क्योंकि उनको उनकी कुर्सी जाते नजर आ रही है.
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को बवानीखेड़ा हलके में दौरे पर थे. इस दौरान दिग्विजय अपने भाई और हिसार से जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के लिए वोटिंग अपील करते भी नजर आए.