हिसार: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही इनके बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की. वहीं अगली बैठक में एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी बुलाने के निर्देश दिए.
बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश
जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नारनौंद के एक सड़क निर्माण के मामले की जांच एसडीएम से करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने हांसी-रोहतक रेल लाइन और हांसी-जींद रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति, नारनौंद बाईपास, जिला में स्थित ढाणियों में बिजली कनेक्शन और रास्तों को पक्का करवाने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत हिदायतें दीं.