हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सांसद निधि 2 साल नहीं आएगी पंचायतों को करना होगा विकास कार्यों के खर्च का वहन' - mp fund corona effect

हिसार में सांसद बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. सांसद ने मीटिंग में बताया कि अब दो साल तक सांसद निधि का पैसा नहीं आएगा.

Development Coordination and Monitoring Committee meeting in Hisar
सांसद बृजेंद्र सिंह ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

By

Published : Aug 29, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:04 PM IST

हिसार: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही इनके बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की. वहीं अगली बैठक में एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी बुलाने के निर्देश दिए.

बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश

जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नारनौंद के एक सड़क निर्माण के मामले की जांच एसडीएम से करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने हांसी-रोहतक रेल लाइन और हांसी-जींद रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति, नारनौंद बाईपास, जिला में स्थित ढाणियों में बिजली कनेक्शन और रास्तों को पक्का करवाने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत हिदायतें दीं.

सांसद ने मीटिंग में बताया कि अब दो साल तक सांसद निधि का पैसा नहीं आएगा. जिन विभागाें काे के अंडर काम हैं, उन्हें ही अपने स्तर पर करने होंगे. साथ ही ग्रामीण एरिया और ढाणियाें काे जाने वाले कच्चे रास्ताें काे पक्का करने के लिए लेबर मनरेगा के तहत लगाई जाएगी और इस पर आने वाले खर्च का प्रबंध पंचायताें काे करना हाेगा.

विकास परियोजनाओं की समीक्षा

सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लैड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवान विनेश फोगाट मिली कोरोना पॉजिटिव

इस दौरान बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details