हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया हिसार की अनाज मंडी का दौरा - हिसार हिंदी न्यूज

हिसार में गेहूं खरीद के लिए 82 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. सभी पर सरसों की खरीद हो रही है या नहीं ये जानने के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अनाज केंद्रों का दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर...

deputy speaker ranbir gangwa
deputy speaker ranbir gangwa

By

Published : Apr 17, 2020, 6:48 PM IST

हिसार:हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने नई अनाज मंडी और सब्जी मंडी पहुंचकर यहां चल रही सरसों खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों और अधिकारियों से मुलाकात की और सरसों खरीद और किसानों के प्रति एकड़ हो रही पैदावार के संबंध में भी जानकारी ली.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया अनाज मंडी का दौरा

हिसार में सरसों की खरीद

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाए. हरियाणा में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरु हो गई. वहीं गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरु कर दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने छोटे-छोटे गांव में भी खरीद केंद्र खोले हैं. हिसार जिले के नलवा हल्के में मंगाली और शाहपुर गांव में खरीद केंद्रों को मंजूरी मिल चुकी है. ये खरीद केंद्र रविवार से खरीद करना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कोरोना के चलते 50-50 की संख्या में किसानों को बुलाया जा रहा है. उसके बाद अगले किसानों को बुलाया जा रहा है. जिला में सरसों, गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और कहीं भी किसानों के सामने कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. यदि किसी को कोई गड़बड़ी लगती है तो इसको लेकर जांच करवा सकता है.

हिसार में गेहूं खरीद के लिए 82 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर फसल का विवरण अपलोड करवाने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. इसलिए जिन किसानों ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ताकि उनकी फसल को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details