हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के बाद हिसार स्थित अपने रेस्ट हाउस (Deputy Speaker Ranbir Gangwa in Hisar) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न पदों के लिए की गई सरकारी भर्तियों में पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित सीटें कोटा अनुसार भरी जा रही हैं जबकि पहले की सरकारों में योग्य में उम्मीदवार ना होने की बात कहते हुए इन सीटों को खाली छोड़ दिया जाता था.
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पहले शहरों में 50% तक बनी कॉलोनी ही अधिकृत होती थी, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई. अब 10 से 20% तक बनी हुई कॉलोनी भी अधिकृत हो सकेंगी, इस तरह की कॉलोनी यदि खाली पड़ी है तो उसका डेवलपमेंट चार्ज बिल्डर को देना होगा. जहां पर मकान बने हुए हैं उन्हें कलेक्ट्रेट रेट का 5% चार्ज देना होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 21 तक के बीच 7A की आड़ में एनओसी के बिना गलत तरीके से की गई रजिस्ट्रीयोि की जांच सरकार करवा चुकी है. अब 2010 से 16 के बीच हुई इसी तरह की रजिस्ट्रियों की जांच करवाई जाएगी.