हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: डिप्टी स्पीकर की अधिकारियों को चेतावनी! बोले- लापरवाही की तो होगी कार्रवाई - deputy speaker ranbir gangva

गुरुवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा हिसार पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्हें कई तरह के दिशा-निर्देश दिए.

Deputy Speaker ranbir gangva
Deputy Speaker ranbir gangva

By

Published : Nov 28, 2019, 7:43 PM IST

हिसार: नलवा विधानसभा से विधायक रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर बनने के बाद पहली बार हिसार पहुंचे. हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में पहुंचकर डिप्टी स्पीकर ने जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए करते हुए कहा कि आमजन को योजनाओं की असुविधा न हो.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी!
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पत्रकारवार्ता में कहा की उन्होंने जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए.

डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश, देखें वीडियो

अधिकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा की अगर कहीं किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- तबादले के बाद IAS अशोक खेमका की तारीफ, अनिल विज बोले- वो अच्छा काम कर रहे थे

'सभी वादों को जल्द पूरा किया जाएगा'
विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनाए जाने को लेकर रणबीर गंगवा ने धन्यवाद करते हुए कहा की चुनाव के समय किए गए सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. गंगवा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पर्ची और खर्ची को खत्म कर योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं.

'किसी भी तरह का घोटाला नहीं हुआ है'
धान खरीद में घोटाले के आरोपों को लेकर रणबीर गंगवा ने कहा की किसी भी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब विपक्ष एक मुद्दा बनाने के लिए कर रहा है.

वहीं हिसार जिले की जल संघर्ष समिति की तरफ से नहरी पानी की मांग उठाए जाने को लेकर कहा कि सीमित संसाधनों के होते हुए समान वितरण किए जाने के कारण कुछ दिक्कते सामने आ रही हैं, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details