हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों से प्लाजमा डोनेट करने का आहन किया है, ताकि कोरोना की बीमारी से जुझ रहे संक्रमितों की जान बचाई जा सके. वहीं उन्होंने भी शुक्रवार को स्वयं भी मंगलम लैब पंहुच कर प्लाजमा डोनेट किया.
बता दें कि रणवीर गंगवा पिछले दिनों ही कोरोना पॉजिटव हो गए थे और अब वो पूरी तरह रिकवर हो चुके है. शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित लोगों के लिए उन्होंने निर्धारित अन्तराल और स्वास्थ्य मापदण्डों के अनुरूप अपना प्लाजमा डोनेट किया. इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में कोरोना के जोखिम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में प्लाजमा थैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, बिना वैक्सीन लगाए ही बना दिया युवक का सर्टिफिकेट