हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया प्लाजमा डोनेट, लोगों से भी की प्लाजमा देने की अपील - रणबीर गंगवा जनता प्लाजमा डोनेट अपील

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को प्लाजमा डोनेट किया और इसके बाद कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से भी प्लाजमा डोनेट करने का आहन किया है.

Deputy Speaker Ranbir Gangwa plazma donate
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया प्लाजमा डोनेट

By

Published : May 7, 2021, 10:02 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों से प्लाजमा डोनेट करने का आहन किया है, ताकि कोरोना की बीमारी से जुझ रहे संक्रमितों की जान बचाई जा सके. वहीं उन्होंने भी शुक्रवार को स्वयं भी मंगलम लैब पंहुच कर प्लाजमा डोनेट किया.

बता दें कि रणवीर गंगवा पिछले दिनों ही कोरोना पॉजिटव हो गए थे और अब वो पूरी तरह रिकवर हो चुके है. शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित लोगों के लिए उन्होंने निर्धारित अन्तराल और स्वास्थ्य मापदण्डों के अनुरूप अपना प्लाजमा डोनेट किया. इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में कोरोना के जोखिम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में प्लाजमा थैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, बिना वैक्सीन लगाए ही बना दिया युवक का सर्टिफिकेट

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार प्लाजमा रक्त का वो तरल भाग होता है जिसमें लाल और श्वेत रक्त कणिकाएं तथा प्लेटलैट भी होती हैं. इस तरल भाग में एंटीबॉडिज भी काफी संख्या में होती है, इसलिए इसे एंटीबॉडी थैरेपी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल

प्लाजमा के जरिए ये एंटी बॉडी मरीज के शरीर में पहुंच जाती है जिससे वायरस का असर कमजोर होता है और मरीज के ठीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. उन्होंंने विशेषकर उन युवाओं, जो कोरोना से रिकवर हुए है, उनको जरूरत मंदों के लिए प्लाजमा देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details