नारनौंद:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नारनौंद और बास अनाज मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें उन्हें मंडियों में अव्यवस्थाओं की कई शिकायते मिलीं, इन शिकायतों को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने मार्केट कमेटी सचिव को सस्पेंड कर दिया. वहीं जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक को चार्जशीट करते हुए पूरे मामले की जांच मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से करवाने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि दुष्यंत चौटाला के जनता दरबार में काफी संख्या में आढ़तियों और किसानों ने गेहूं की बर्बादी की शिकायते दीं. उनका कहना है कि इस बर्बादी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने मार्किट कमेटी के सचिव को सस्पेंड कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने आढ़तियों व किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनका नुकसान नहीं होने देगी.
'अधिकारियों की लापरवाही से हुआ नुकसान'
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनाज मंडी से पानी की निकासी नहीं होने और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों मीट्रिक टन गेहूं का नुकसान हुआ लगता है. उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आढ़ती या किसान का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है.