हिसार: हुनर बूथ का शुभारंभ करने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार लघु सचिवालय पहुंचे. हुनर बूथ के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र उपलब्ध करवाया गया है, जहां उनके द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तकला उत्पाद उपलब्ध होंगे.
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बनाया जा रहा है सशक्त
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं की कुशल और टिकाऊ संस्था है, जिसके माध्यम से महिलओं को सशक्त बनाया जाता है. मिशन के तहत प्रभावी स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए उन्हें क्रेडिट और वित्तीय, तकनीकी और विपणन सेवाओं में निपुण बनाया जाता है.