हरियाणा

haryana

हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया हुनर बूथ का शुभारंभ

By

Published : Sep 26, 2020, 11:21 AM IST

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में हुनर बूथ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के अंदर छिपे हुनर को बाहर लाने के लिए सरकार द्वारा ये योजना चलाई गई है.

deputy cm dushyant chautala inaugurates skill booth in hisar
हिसार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया हुनर बूथ का शुभारंभ

हिसार: हुनर बूथ का शुभारंभ करने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार लघु सचिवालय पहुंचे. हुनर बूथ के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र उपलब्ध करवाया गया है, जहां उनके द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तकला उत्पाद उपलब्ध होंगे.

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बनाया जा रहा है सशक्त

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं की कुशल और टिकाऊ संस्था है, जिसके माध्यम से महिलओं को सशक्त बनाया जाता है. मिशन के तहत प्रभावी स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए उन्हें क्रेडिट और वित्तीय, तकनीकी और विपणन सेवाओं में निपुण बनाया जाता है.

सरकार की मंशा, हर महिला को बनाए जाए आत्मनिर्भर

बता दें कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि महिलाओं के समूह गठित किए जाएं. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. समूह गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हुनर बूथ की शुरुआत उन महिलाओं के लिए की गई है जिनमें काबिलियत तो बहुत है, लेकिन किसी वजह से उनका हुनर सामने निकलकर नहीं आता. इस बूथ के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बुहत सी चीजे तैयार की जाएंगी जो हुनर बूथ में बिक्री के लिए रखी जाएंगी.

ये भी पढ़िए: आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details