हिसार: हरियाणा सरकार ने ओटीएस-2019 (OTS-2019 New Scheme) के तहत किसानों के लिए नई स्कीम (Haryana government new scheme) चलाई है. इस स्कीम के तहत डिफाल्टर घोषित किए गए किसानों को लोन की रकम चुकाने पर ब्याज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों द्वारा इस योजना का लाभ किसान 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते हैं.
जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब गोदारा ने बताया कि सरकार द्वारा ओटीएस-2019 का फायदा उठाने के लिए एक और अवसर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है. जो किसान 30 सितंबर 2020 को बैंक डिफाल्टर थे, उनको 50 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी. योजना के तहत 2315 किसानों को 70 करोड़ 53 लाख 26 हजार के ब्याज की माफी दी जानी है.