हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा बोले- आदमपुर में 6 नवंबर को वोटो की गिनती शुरू होते ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी - आदमपुर विधानसभा उपचुनाव

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur Assembly by Election) में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आदमपुर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान दीपेंद्र ने हरियाणा सरकार को जमकर कोसा.

आदमपुर उपचुनाव में दीपेंद्र हुड्डा
आदमपुर उपचुनाव में दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Oct 27, 2022, 8:08 AM IST

हिसार: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda in Adampur by election) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा लगातार कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बालसमंद गांव में डोर टू डोर कार्यक्रम किया. इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय हो चुका है, जिसकी शुरुआत आदमपुर से होगी और आदमपुर में कांग्रेस भारी मतों के अंतर से जीतेगी.

दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने 8 साल में प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है. बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध व सरकारी संरक्षण में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार से आम हरियाणावासी त्रस्त हो चुके हैं. आज प्रदेश में किसान, कर्मचारी, महिला, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, मनरेगा मजदूर, सफाईकर्मी, युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग, बच्चे समेत हर वर्ग सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर है. आदमपुर की जनता एक वोट से दो बदलाव करने का काम करेगी. पहला बदलाव आदमपुर में और दूसरा बदलाव हरियाणा में होगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 6 नवंबर को आदमपुर में वोटों की गिनती शुरु होते ही इस सरकार की उलटी गिनती भी शुरु हो जायेगी.

आदमपुर उपचुनाव में दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर हरियाणा में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक है. इसके अलावा, कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कलम से बीजेपी सरकार द्वारा बंद किए गए सभी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा.

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार के हरियाणा में 8 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता कर सरकार के कार्यकाल में सरकार की नीतियों व फैसलों का बखान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 8 साल में हमने करप्शन, कास्ट और क्राईम फैक्टर पर प्रहार किया है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: 3 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री समेत दिग्गजों ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए झोंकी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details