हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: सीवर लाइन में गिरे सफाईकर्मी विक्रांत का 10 घंटे बाद निकाला गया शव - hisar news

हिसार में एक सफाई कर्मचारी की सीवर में गिरने से मौत हो गई. 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को सीवर से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

Dead body of sanitary worker Vikrant in hisar
Dead body of sanitary worker Vikrant in hisar

By

Published : Feb 27, 2021, 10:29 PM IST

हिसार:सीवर लाइन की सफाई करते हुए गहरे सीवर में गिरे विक्रांत का शव मिलने के बाद परिजनों और सफाई कर्मचारियों ने लाहोरिया चौक पर जाम लगा दिया. विक्रांत के शव के साथ सब जन धरने पर बैठ गए और दिवगंत के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे. साथ ही घटना के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

मौके पर मौजूद डीएसपी अशोक कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन की तरफ से काफी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की गई. वहीं हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना भी मौके पर मौजूद रहे.

सफाईकर्मी विक्रांत का 10 घंटे बाद निकाला गया शव, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-मैनुअल तरीके से होता है सीवर का 80 प्रतिशत काम, कर्मचारियों के पास नहीं सेफ्टी उपकरण

सफाई कर्मचारी संघ व परिजनों के साथ बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि विक्रांत के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें 15 लाख का आर्थिक मुआवजा भी दिया जाएगा. इसके बाद शव को उठाकर सिविल अस्पताल ले जाने की सहमति बनी. पुलिस जब शव उठा रही थी तब भी कुछ युवाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन समझौता होने के बाद समझाने पर वो मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

आपको बता दें कि शनिवार अल सुबह 3:00 बजे के करीब लाहोरिया चौक पर सीवरेज की सफाई का काम करते हुए विक्रांत गहरे सीवर में गिर गया था. लगभग 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को सीवर लाइन से बाहर निकाला जा सका. विक्रांत की मौत सीवर में डूबने से हुई या फिर सीवर की जहरीली गैस के कारण ये तो उसके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details