हिसार: पिछले दिनों जिले में ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान के आंकलन को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. गिरदावरी पड़ताल के लिए किए गए आंकलन कार्यों के दौरान उन्होंने खेतों में जाकर फसलों को देखा और लोगों से बात की.
हिसार: ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान के आंकलन को लेकर DC ने किया खेतों का दौरा - hisar news
हिसार जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने खराब हुई फसलों की गिरदावरी के लिए कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जिला उपायुक्त ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से भी बात की.
hisar dc
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान और तहसीलदार संजय बिश्रोई से भी उन्होंने फसलों में हुए खराबे के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के पटवारियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किसानों की ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए किसानों से बातचीत भी की और खराब फसलों का मुआवजा दिलवाने की बात भी कही.