हिसार:उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने रविवार को जिले के विभिन्न उपमंडलों के गांवों में बरसात के चलते हुए जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल निकासी के लिए वर्टीकल टर्बाइन व इलेक्ट्रिकल पंप लगातार चालू रखा जाए. उपायुक्त ने अधिकारियों को रिहायशी व कृषि क्षेत्र से अतिरिक्त पानी की निकासी करवाते हुए नुकसान न होने देने के लिए जरूरी कदम उठाने के बारे में निर्देश दिए.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल निकासी के काम में लगे ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही बरतते पाए जाएंगे।. इस दौरान हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार व नारनौंद एसडीएम विकास यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने रविवार को हांसी, गांव रामपुरा, गढ़ी, जीतपुरा, खरकड़ा, भाटोल जाटान, नारनौंद, सीसर खरबला, बास, मोहला, बड़छप्पर, पुठी, सिंघवा, सुलखनी, घिराय, राजली, खानपुर, सिंधड़ व चैनत गांवों में खेतों व आबादी में भरे पानी का निरीक्षण किया. उन्होंने इन स्थानों पर सिंचाई विभाग द्वारा जल निकासी के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी निकलवाने के निर्देश दिए. ताकि खेतों का अतिरिक्त पानी फसलों को नुकसान न पहुंचाए.
खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा
उपायुक्त ने ग्रामीणों व किसानों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जल निकासी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है. फसलों को नुकसान से बचाने के हर संभव विकल्प अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें अधिक पानी के कारण खराब हुई हैं. उनकी गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिलवाया जाएगा.