हिसार: कुपोषण की शिकार महिलाएं और बच्चों को पोशक सामग्री वितरित करने के लिए आज से आरंभ किए गए न्यूट्रि कार्ट अभियान के दौरान न्यूट्री कार्ट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. न्यूट्री कार्ट अभियान पूरे 1 माह तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत 7 गांव के 32 ईंट भठों को कवर करते हुए लगभग 2000 लाभार्थियों को पोषक सामग्री वितरित की जाएगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग की पीपीओ डॉ अनीता दलाल ने बताया कि हिसार उपायुक्त ने आज सामग्री वितरण करने के साथ-साथ इंट भट्टों पर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया है. जिनके माध्यम से महिलाओं को बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न जानकारियां दी गई. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया की वह शरीर में खून में आयरन की कमी को दूर करने के लिए पालक, गुड और मूंगफली जैसी वस्तुएं खाएं.